इलाहाबाद का हनुमान मंदिर अपनी खास बनावट की वजह से बहुत मशहूर है

ये दुनिया का एकमात्र ऐसा मंदिर है जहां हनुमान की लेटी हुई मूर्ति है

कहा जाता है कि संगम आने वाले लोगों की यात्रा इस मंदिर में दर्शन के बिना अधूरी है

नदी में बाढ़ के दौरान मंदिर पूरी तरह से डूब जाता है

पुराणों के अनुसार उस वक्त गंगा हनुमान जी को स्नान कराने आती हैं

लंका पर विजय प्राप्त करने के बाद भगवान राम संगम स्नान करने आए थे

तभी उनके प्रिय भक्त हनुमान शारीरिक कष्ट से पीड़ित होकर यहां गिर पड़े थे

तब माता जानकी ने अपने सिंदूर से उन्हें नया जीवन देते हुए हमेशा आरोग्य और चिरायु रहने का आशीर्वाद दिया था

तभी से यहां मंदिर में हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाने की भी परंपरा है

इस मंदिर का निर्माण सन् 1787 में हुआ था