आपने आजतक देश के अधिकतर राज्यों में फाइव स्टार होटल देखे होंगे लेकिन कभी सोचा है कि भारत में कोई ऐसा राज्य भी हो सकता है, जहां एक भी फाइव स्टार होटल नहीं है जी हां, देश का सबसे बड़ा राज्य होने के बाद भी यहां फाइव स्टार होटल नहीं है चलिए आपको इस राज्य के बारे में बताते हैं हम बात कर रहे हैं, बिहार राज्य की जिसे देश के सबसे बड़े राज्यों में गिना जाता है लेकिन अफसोस यहां एक भी फाइव स्टार होटल नहीं है खूबसूरती के मामले में ये जगह किसी भी दूसरे शहर से पीछे नहीं है यहां का इतिहास भी बड़ा ही अनोखा है लेकिन फिर भी यहां एक भी फाइव स्टार होटल नहीं देखा जा सकता फाइव स्टार होटल कई सुविधाओं में सबसे आगे होते हैं यहां लग्जुरियस फैसिलिटीज के साथ-साथ कई बेस्ट सर्विसेस भी दी जाती हैं इसमें स्विमिंग पूल से लेकर जिम सुविधाओं तक सब कुछ मिलता है