शॉपिंग करना किसे नहीं पसंद होता जब शॉपिंग की बात आती है तो बजट का ध्यान रखना भी जरूरी है यहां हम आपको दिल्ली की फेमस तिब्बती मार्केट के बारे में बताएंगे यहां आप बजट में अपने मन मुताबिक शॉपिंग कर पाएंगे ये बाजार कपड़ों और सहायक वस्तुओं से लेकर आकर्षक आभूषणों आदि ढेर सारी वस्तुओं का खजाना हैं मजनू का टीला दिल्ली की सबसे पॉपुलर मार्केट हैं इसे 'मिनी तिब्बत' भी कहा जाता है जनपथ की तिब्बत मार्केट भी खूब पॉपुलर है यहां आपको कपड़ों से लेकर हर जरूरी एक्सेसरी मिल जाएगी मठ बाजार पर्यटकों से लेकर कॉलेज जाने वालों तक ये बाजार हमेशा लोगों से भरा रहता है यह बाजार विशेष रूप से पुरुषों के कपड़ों के लिए जाना जाता है