ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत राजकुमारियों में से एक शेखा महरा. ये संयुक्त अरब अमीरात के प्रधानमंत्री और दुबई के बादशाह शेख मोहम्मद बिन राशिद की बेटी हैं.



इन्हें दुनिया दुबई की शहजादी के रूप में जानती है. खबर आई है कि इन्होंने हाल ही में गुपचुप तरीके से निकाह कर लिया है. आइए अब जानते हैं कौन बना दूल्हा...



शेखा महरा की शादी एक सीक्रेट मैरिज फंक्शन में हुई, जिसमें सिर्फ शाही परिवार के करीबी लोगों ने शिरकत की. इनका शौहर एक अमीर घराने का लड़का बना है.



शेखा महरा के शौहर का नाम शेख मन बिन मोहम्मद है. इनके मैरिज फंक्शन की तस्वीरें अभी इंटरनेट पर सामने नहीं आईं. हालांकि, वो सर्च बहुत ज्यादा किए जा रहे हैं.



शेखा महरा की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों पर लोग अपना दिल हार बैठे हैं और उनके फैन बन गए हैं.



दुबई के शाही परिवार में जन्मीं शेखा मेहरा ने ब्रिटेन में पढ़ाई की है. अभी उनकी उम्र 29 साल है.



शेखा महरा यूएई में होने वाले फैशन शो, अवॉर्ड फंक्शन और प्रदर्शनियों में अक्सर नजर आती थीं. लेकिन शादी के बाद उनकी तस्वीरें सामने नहीं आई हैं.



दुबई की राजकुमारी को स्विमिंग का भी शौक है. हार्पर्स बाजार अरबिया के मुताबिक, उनके पास कई घोड़े भी हैं.