सबसे पहले हम यह जान लेते हैं कि उत्तर प्रदेश में कुल कितने जिले हैं

तो आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश भारत में सबसे अधिक जिले वाला राज्य है

यहां कुल 75 जिले हैं, जो कि 18 मंडल में आते हैं

इसके साथ ही यहां पर 17 नगर निगम, 822 सामुदायिक विकास खंड, 350तहसील(2018) और 437 नगर पंचायत हैं

अब सवाल है कि उत्तर प्रदेश का कौन-सा जिला कैंचियों का शहर कहलाता है

तो आपको बता दें कि प्रदेश का मेरठ जिला कैंचियों के शहर के रूप में भी जाना जाता है

मेरठ में कैंचियों का प्रमुख उद्योग है, जो कि करीब 400 साल पुराना बताया जाता है

यहां कैंची बनाने की शुरुआत मुगल काल में हुई थी

मुगलों के लिए तलवारें बनाने वाले कारीगरों ने कैंचियों को तैयार किया था

ऐसा कहा जाता है कि सबसे पहले बेगम समरू विदेश से कैंची जैसा हथियार अपने साथ लेकर आईं

जिसके बाद यहां के कारीगरों ने इसे कैंची का आकार दिया

आखून द्वारा मेरठी की कैंची को हैंडल के साथ पेश किया गया था