भारत में वर्तमान में 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश हैं

इन सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की अपनी विशेषता है

ये विशेषताएं पूर्व से लेकर पश्चिम और उत्तर से दक्षिण तक फैली हुई हैं

अब सवाल है कि भारत का सबसे उत्तरी बिंदु कौन-सा है

तो आपको बता दें कि भारत का सबसे उत्तरी बिंदु इंदिरा कोल है

सबसे उत्तरी बिंदु के स्थान की बात करें, तो यह काराकोरम रेंज के सियाचिन मुज्ताग में स्थित है

सबसे उत्तरी बिंदु की ऊंचाई की बात करें, तो यह 5,764 मीटर या 18,911 फीट की ऊंचाई पर स्थित है

काराकोरम रेंज में दो बिंदु बने हुए हैं, जो कि पूर्वी और पश्चिमी बिंदु हैं

इसमें से पूर्वी बिंदु का नाम 1912 में बुलोक वॉकमैन द्वारा इंदिरा कोल दिया गया था

आपको बता दें कि भारत के सबसे दक्षिणी बिंदु को हम इंदिरा प्वाइंट के नाम से जानते हैं