मंगल ग्रह सूर्य से दूरी के क्रम में हमारी धरती के ठीक बाद चौथे स्थान पर है

हमारे ग्रह की तरह ही मंगल ग्रह भी अपने अक्ष पर झुका हुआ है

मंगल ग्रह सूर्य का एक चक्कर 686 दिनों में पूरा करता है

मंगल ग्रह पर वायुमंडल मौजूद है

इसमें सबसे ज्यादा लगभग 95 प्रतिशत कार्बन-डाई-ऑक्साइड

धरती की तरह ही वहां भी अलग-अलग गैसें पाई जाती हैं

मंगल ग्रह पर वायुमंडल होने के साथ ही पानी की भी पुष्टि हो चुकी है

इसके धरती से कई मायनों में समानता है

इस वजह से मंगल ग्रह पर भी जीवन की तलाश जारी है

सतह लाल होने की वजह से इस ग्रह को 'लाल ग्रह' भी कहा जाता है.