भारत जहां अपनी सांस्कृतिक और धार्मिक विविधता को लेकर पूरे विश्‍व में विख्‍यात है

वहीं यहां पाई जाने वाली वनस्पतियों और जीवों की विविध प्रजातियां भी इस महाद्वीप को दूसरे देशों से अलग करती हैं

भारत में वाइल्ड लाइफ सेंचुरी और नेशनल पार्क का निर्माण लुप्तप्राय पक्षियों और जानवरों के संरक्षण के लिए बड़ी संख्या में किया गया है

ताकि इन पक्षियों और जानवरों को खत्‍म होने से रोका जा सके

वाइल्ड लाइफ सेंचुरी क्या है आइए जानते हैं इसके बारे में

यह वो जगह होती है जहां पर वनजीव बिना किसी डर के घूम सकते हैं

वाइल्ड लाइफ सेंचुरी को हिन्‍दी में वन्यजीव अभयारण्य कहते हैं

अभयारण्य शब्द की उत्‍पत्ति ही अभय-अरण्य से हुई है, जिसमे दो शब्द उपयोग किये गए हैं

अभय जिसका मतलब होता है जहां जानवर घूम सके और अरण्य का मतलब वन होता है

यह एक तरह से सरकार या किसी संस्था द्वारा संरक्षित वन पशु-विहार या पक्षी विहार होता है

इसे हम वाइल्ड लाइफ सेंचुरी कहते हैं