बिहार की राजनीति में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक मंझे हुए राजनेता हैं

नीतीश कुमार का जन्म 01 मार्च साल 1951 में हुआ था

नीतीश कुमार ने 1972 में एनआईटी पटना से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की

उनके पिता कविराज राम लखन सिंह एक आयुर्वेदिक चिकित्सक थे

नीतीश कुमार ने बिहार बिजली विभाग में आधे-अधूरे मन से नौकरी ज्वाइन की

लेकिन नीतीश कुमार छात्र राजनीति में बड़े चेहरे बन चुके थे

1989 में नीतीश कुमार पहली बार बाढ़ से सांसद बने, 1991 में दोबारा नीतीश कुमार दोबारा बाढ़ से सांसद चुने गए

नीतीश इसके बाद 1996 और 1998 में भी सांसद बने

1999 में नीतीश कुमार 5वीं बार सासंद का चुनाव जीते, इस बार उन्हें केंद्र सरकार ने कृषि मंत्री बनाया

2004 में छठी और आखिरी बार नीतीश कुमार सांसद बने

वे आठ बार सीएम पद की शपथ ले चुके हैं