ज़ीका वायरस के लक्ष्ण जानिए

जीका वायरस मच्छर के काटने से फैलने वाली बीमारी है.

इसके लक्ष्ण चिकनगुनिया की तरह ही होते हैं

ये वायरस एडीज मच्छर के काटने से फैलता है.

गर्भावस्था में महिलाएं इससे ज्यादा संक्रमित हो सकती हैं.

बुखार और शरीर पर लाल चकत्ते होना.

दाने और आंखों का लाल होना.

मांसपेशियों और जोड़ों और सिर में दर्द.

इससे संक्रमित अधिकांश लोगों में लक्ष्ण विकसित नहीं होते.

हेल्थ से जुड़ी अन्य खबरों के लिए abplive.com पर आएं.