घर में अमूमन एक सफेद रंग का पत्थर जरूर रखा होता है इस सफेद पत्थर को हम फिटकरी के नाम से जानते हैं फिटकरी का इस्तेमाल पुराने वक्त से चला रहा है सफेद पत्थर यानी फिटकरी के कई फायदे हैं फिटकरी के एक से बढ़कर एक फायदे होते हैं यूरिन इन्फेक्शन को करता है दूर छोटी-मोटी चोट के लिए है मलहम स्किन के लिए फायदेमंद है ओरल हेल्थ के लिए अच्छा होता है सिर की गंदगी को करता है ख़त्म