ये हैं Ananya Panday की फिटनेस का सीक्रेट फिट रहने के लिए अनन्या पांडे हेल्दी डाइट प्लान के अलावा एक स्ट्रिक्ड वर्कआउट रिजीम भी फॉलो करती हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार वो अपने वर्कआउट में कार्डियो एक्सरसाइज, वेट ट्रेनिंग के अलावा डांस और योग भी करती हैं. अनन्या हमेशा फ्रेश, हेल्दी और पौष्टिक भोजन ही लेती हैं. वर्कआउट और डाइट के अलावा वो फिटनेस के लिए पसंदीदा खेल का भी सहारा लेती हैं. जिम मिस करने पर अनन्या डांस और स्विमिंग करके अपनी एक्स्ट्रा कैलोरी बर्न कर लेती हैं. ब्रेकफास्ट अनन्या दो वाइट एग और लो फैट मिल्क लेती हैं, या फिर वो उपमा, इडली, डोसा भी एंजॉय करती हैं. लंच में अनन्या सब्जी, रोटी, दाल के साथ ग्रिल्ड फिश खाना ज्यादा पसंद करती हैं. इवनिंग स्नैक्स में वो नट्स के साथ फिल्टर कॉफी पीना लेती हैं. डिनर में वो रोटी के साथ सब्जी और सलाद खाती हैं. खुद को हाइड्रेट रखने के अनन्या खूब सारा पानी, नारियाल पानी और जूस पीती हैं.