भारत में मुख्य तौर पर अमृतसर को गोल्डन सिटी कहा जाता है

इसकी प्रमुख वजह यहां मौजूद गोल्डन टैंपल है, जिस वजह से इस शहर को इस नाम से जाना जाने लगा

हालांकि, इसके अलावा भी भारत का एक और शहर ऐसा है जिसे गोल्डन सिटी कहा जाता है

आपको बता दें कि राजस्थान राज्य के जैसलमेर शहर को भी गोल्डन सिटी कहा जाता है

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर जैसलमेर में ऐसा क्या है जो इसे गोल्डन सिटी के रूप में जाना जाता है

आपको बता दें कि जैसमलेर थार रेगिस्तान में बसा एक शहर है और यहां का रेतिला रेगिस्तान पूरे देश में जाना जाता है

यहां की रेगिस्तानी मिट्टी पर जब सूरज की किरणें पड़ती हैं, तो वह चमक उठती है, जिससे दूर तक रेगिस्तान में गोल्डन नजारा नजर आता है

ऐसे में इस शहर को गोल्डन सिटी के रूप में भी जाना जाता है

आपने अक्सर इस शब्दा को पढ़ा होगा हालांकि क्या आपको इसका मतलब पता है

यदि नहीं, तो आपको बता दें कि जैसमलेर की स्थापना राजा रावल जैसल ने 1156 में की थी