पिकनिक मनाने लोग खास जगह की तलाश करते हैं

लोग समुद्र के किनारे घूमने का प्लान बनाते हैं, जहां बीच पर खूब मनोरंजन करते हैं

अगर आप भी बीच घूमने का प्लान बना रहे हैं तो अब गोवा या समुद्र के किनारे जाने की जरूरत नहीं

पलामू में ही एक ऐसी जगह है, जहां बीच वाला आनंद आप ले सकते हैं

पलामू को प्रकृति ने बेहद खूबसूरती से नवाजा है, यहां हर साल लाखों सैलानी घूमने आते हैं

यहां प्रकृति की अनुपम खूबसूरती लोगों को खूब लुभाती है

ऐसे में आप खास जगह की तलाश कर रहे हैं तो पलामू के सबसे नजदीक स्थित है दो नदियों का संगम, जहां आप बीच का आनंद ले सकते हैं

उतरी कोयल और अमानत नदी के संगम के तट पर हर साल पिकनिक मनाने लोग आते हैं

यहां खुली वादियों और नीले आसमान के नीचे लोग सुकून के पल बिताते हैं

पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर से 3 किलोमीटर दूर सिंगरा गांव से होकर लोग इस जगह पर पहुंचते हैं