डायबिटीज दुनियाभर में तेजी से फैल रही है

करोड़ों की तादाद में लोग इस बीमारी से जूझ रहे हैं

डायबिटीज किसी भी उम्र के लोगों को हो सकती है

इस कंडीशन में शरीर में इंसुलिन बनना बंद या कम मात्रा में बनता है

डायबिटीज प्रमुख तौर पर दो तरह की होती है

टाइप 1 डायबिटीज और दूसरी टाइप 2 डायबिटीज

खाली पेट जो ब्लड शुगर चेक किया जाता है, उसे फास्टिंग शुगर कहा जाता है

खाने के बाद चेक करने वाले शुगर लेवल को पोस्ट मील ब्लड शुगर कहा जाता है

फास्टिंग ब्लड शुगर का नॉर्मल स्तर 100 mg/dL से कम होता हे

पोस्ट मील शुगर लेवल 120 से 140 mg/dL के बीच होता है