दुनिया के सभी देशों में वर्करों के लिए छुट्टियों के अलग नियम हैं ये छुट्टियां कर्मचारियों को आराम करने के लिए दी जाती हैं दुनिया में सबसे अधिक 34 छुट्टियां नेपाल और ईरान में मिलती है इसके बाद श्रीलंका और बांग्लादेश में 33 दिन की छुट्टियां दी जाती है उसके बाद बहरीन, ब्राजील, यूएई में 30 छुट्टियां दी जाती है तानजानिया में 28 छुट्टियां दी जाती है यूनाइटेड किंगडम में 28 छुट्टियां मिलती है फ्रांस में 30 से 25 छुट्टियां मिलती है डेनमार्क में 5 वीक में एक छुट्टी ले सकते हैं