अग्रसेन की बाओली कब और किसने बनवाई
इसका कोई ऐतिहासिक रिकॉर्ड नहीं है.


इतिहासकारों की राय में इसका निर्माण
महाराजा अग्रसेन ने कराया था.


14वीं शताब्दी में अग्रवाल
समुदाय के लोगों ने इसे बनवाया था.


अग्रवाल समुदाय के लोग महाराजा अग्रसेन
के वंशज माने जाते हैं.


एक राय है कि इसका पुनर्निर्माण
तुगलक या लोधी वंश के काल में हुआ था.


अग्रसेन की बाओली दिल्ली में
कनॉट प्लेस के पास हैली रोड पर है.


गर्मियों में महिलाएं कुएं पर
भीषण गर्मी से बचने के लिए जमा होती थी.


यह 60 मीटर लंबी और 15 मीटर चौड़ी
108 सीढ़ियों वाली ऐतिहासिक बावड़ी है.


बाओली रोजाना सुबह 9 से शाम 5:30 बजे
तक खुली रहती है.


यहां प्रवेश के लिए कोई टिकट नहीं है
राजीव चौक मेट्रो स्टेशनों से पैदल दूरी पर है.