एस्ट्रोनॉट्स के लिए काफी खास तरीके का टॉयलेट बनाया जाता है जो देखने में आम टॉयलेट की तरह ही दिखता है ये खास वैक्यूम वाला टॉयलेट होता है जो हवा के जरिए आपके कचरे को एक टैंक में ले जाता है इस टॉयलेट में एस्ट्रोनॉट आराम से खड़े और आराम से बैठ भी सकते हैं एस्ट्रोनॉट्स के यूरीनेशन के लिए एक खास तरीके का वैक्यूम पाइप होता है एस्ट्रोनॉट यूरीनेशन के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं यहीं कारण है कि अंतरिक्ष में अलग- अलग टॉयलेट होता है अंतरिक्ष में यूरिन को अलग टैंक में रखा जाता है पहले अंतरिक्ष यात्री पाउच का इस्तेमाल करते थे.