पाकिस्तान ने फैसला किया है कि वो 500 भारतीय कैदियों को रिहा करेगा. अभी वहां की जेलों में सैकड़ों भारतीय बंद हैं.

पाकिस्तान के एआरवाई न्यूज चैनल के मुताबिक, रिहा होने वाले 500 भारतीयों में 499 मछुआरे हैं.



पाकिस्तान से 500 भारतीयों को रिहा इसलिए किया जाएगा, क्योंकि उन्होंने वहां जेल की सजा पूरी कर ली है.



रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय कैदियों को कई चरणों में पाकिस्तानी जेलों से रिहा किया जाएगा. पहले चरण में 200 कैदियों का पहला जत्था निकलेगा.

भारतीय कैदियों को पाकिस्तान की मलिर जिला जेल से रिहा किया जाएगा और फिर लाहौर के रास्ते भारत भेजा जाएगा.



एआरवाई न्यूज ने बताया कि ईधी फाउंडेशन रिहा किए गए भारतीय नागरिकों को ट्रेन से लाहौर ले जाने की सुविधा प्रदान करेगा.



पहले चरण के बाद दूसरे चरण में 200 भारतीय मछुआरों के एक और जत्थे को कराची की जेलों से 2 जून को रिहा किया जाएगा.



आखिर में 100 भारतीय कैदियों के तीसरे जत्थे को 3 जुलाई को रिहा कर पाक से भारत भेजा जाएगा.



2023 की शुरूआत में पाकिस्तानी अधिकारियों ने बताया था कि उनकी जेलों में भारत के 705 कैदी हैं.



2023 की शुरूआत में ही ये भी बताया गया कि भारत की जेलों में 434 पाकिस्तान कैदी हैं.