आपको अगर बैंक का अधिकारी बोल रहा हूँ वाला कॉल आता है तो ये काम करें.



अपनी निजी डिटेल्स किसी भी हालत में फोनकॉल पर शेयर न करें.



विशेषकर लेन-देन से जुड़ी कुछ भी बातें सामने वाले व्यक्ति को न बताएं.



समझदारी इसमें है कि आप पहले पूरी बात सुन लें और फिर कॉल को ड्राप कर दें.



अगर आपको लगता है कि ये बैंक से जुड़ा कॉल है तो कोई भी एक्शन सिर्फ बैंक जाकर ही लें.



पैन या आधार कार्ड को अपडेट करने की बात होती है तो संभल जाएं क्योकि ये फ्रॉड का एक फेमस तरीका है.



सामने वाला व्यक्ति अगर कोई स्कीम आदि बताता है तो लालच में न आए और निजी जानकारी कतई न बताएं.



जिम्मेदार नागरिक के तौर पर ऐसी फोन कॉल को फौरन साइबर क्राइम पोर्टल पर रिपोर्ट करवा दें.



True-Caller जैसे ऐप्स पर इस तरह के नंबर को फौरन Spam मार्क करें ताकि किसी दूसरे के साथ ऐसा न हो.