गंगा,यमुना और सरस्वती के संगम का भारत में विशेष महत्व है इस अवसर पर पावन तट पर दुनिया का सबसे बड़ा मेला लगता है इस मेले को महाकुंभ कहा जाता है ये मेला 12 साल में एक बार लगता है इस बार ये 2025 में लगने वाला है ये पर्व यूपी के प्रयागराज में मनाया जाता है दिल्ली से प्रयाग जाने के कई माध्यम है प्रयाग के लिए कई ट्रेनें हैं, जिसकी टिकट 400 से 1500 तक मिल जाएगी फ्लाइट के लिए आपको इलाहाबाद जाना होगा, इसकी टिकट 3-7 हजार तक पड़ेगी प्रयागराज जाने के लिए कई बसें भी चलती है, आप इससे भी वहां पहुंच सकते है