हमारे देश में पशुपालन को महत्व दिया जाता है दूध के लिए पशुपालन किया जाता है जिसके लिए गाय, भैंस और बकरी पाली जाती है बकरी का दूध स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है मगर ज्यादातर लोगों को इसकी स्मेल अच्छी नहीं लगती है बकरियां सबसे ज्यादा घास और पत्ते खाती हैं इनको ज्यादा देर तक बाहर चरने के लिए नहीं छोड़े बकरी और बकरों को एक साथ न बांधें उनको बांधने वाले जगहों की सफाई करें बकरियों को खूब पानी पिलाएं.