गर्मियों में सब्जियां जल्दी खराब होने लगती हैं

ऐसे में स्टोर करना मुश्किल हो जाता है

किचन में हरा धनिया खूब इस्तेमाल करते हैं

यह हेल्दी के साथ टेस्टी भी होता है

मगर गर्मी में यह जल्द सूख जाता है

अब इसे स्टोर करने का तरीका जानेंगे

इसके लिए धनिया के पत्तों को साफ कर लें

हल्दी और पानी को मिलाकर उसमें 30 मिनट के लिए भिगोएं

एयर टाइट कंटेनर में टिश्यू पेपर के बीच रखें

जिप फूड बैग में डालकर फ्रिज में रखें