एक ही नंबर के वॉट्सऐप को दो अलग-अलग फोन में चलाने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें



दूसरे फोन में वॉट्सऐप डाउनलोड कर ऐप को ओपन करें



मोबाइल नंबर डालने के बजाय टॉप राइट कार्नर पर दिख रहे तीन डॉट पर क्लीक करें



अब 'Link Device' पर क्लिक कर पुराने फोन से QR कॉड को स्कैन कीजिए



कुछ ही सेकंड्स में आपका अकाउंट नए डिवाइस पर लॉगिन हो जाएगा



अब आराम से दोनों डिवाइस पर एक ही वॉट्सऐप यूज कीजिए



पहले डिवाइस का डेटा बंद करने पर दूसरे स्मार्टफोन में वॉट्सऐप बिना रुके चलते रहेगा



सिर्फ 2 ही नहीं आप चार अलग-अलग डिवाइसेस में एक ही वॉट्सऐप अकाउंट चला सकते हैं



सभी के लिए तरीका यही है



मैसेज लोडिंग स्पीड भी सभी डिवाइसेस में फास्ट रहेगी. यानि इसमें दिक्क्त नहीं आएगी.