भारत में दुनिया का पूरी तरह से वेजिटेरियन शहर मौजूद है

जिसे पलिताना के नाम से जाना जाता है

पलिताना भारत में गुजरात के भावनगर जिले में स्थित एक छोटा सा शहर है

यहां जैन धर्म का पालन करने वालों के लिए ये जगह खाने के मामले में सबसे शुद्ध और घूमने के हिसाब से अच्छी मानी जाती है

आपको बता दें, यहां खाने के उद्देश्य से जानवरों को मारना बिल्कुल अवैध है

अंडे या मांस बेचना यहां बिल्कुल मना है

2014 में, सरकार ने यहां पशु को मारने पर बैन लगा दिया था

आपको बता दें, ये प्रतिबंध तब लागू किया गया जब यहां के 200 जैन भिक्षु भूख हड़ताल पर चले गए थे

इन प्रकार, शहर को मांस मुक्त क्षेत्र घोषित कर दिया गया

डेयरी उत्पादों का सेवन करने की अनुमति मिली हुई है शहर में लोग दूध, घी, मक्खन आदि खरीद सकते हैं