साउथ एक्टर धनुष का पूरा नाम 'वकेंटस प्रभु कस्तूरी राजा' है धनुष ने 19 साल की उम्र में फिल्म डेब्यू किया फिल्म 'थुलुवधो इलमई' से फिल्मी करियर की शुरुआत की 2013 में आनंद एल राय की फिल्म 'रांझणा' से धनुष ने बॉलीवुड में डेब्यू किया फिल्म 'शमिताभ और 'अतरंगी रे' में भी धनुष ने अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाया 2011 में धनुष का गाना 'कोलावेरी डी' काफी ज्यादा हिट हुआ था धनुष के इंस्टाग्राम पर 4.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं धनुष ने फिल्म 'असुरन' के लिए अपना चौथा राष्ट्रीय पुरस्कार जीता था ‘नाने वारुवेन’, ‘वाथी’, ‘कैप्टन मिलर’ धनुष की आने वाली फिल्में हैं धनुष अपनी हॉलीवुड फिल्म 'द ग्रे मैन' को लेकर खूब वाहवाही लूट रहे हैं