जर्मनी में एक भारतीय बच्ची अरिहा शाह की कस्टडी चर्चा का विषय बनी हुई है



दरअसल, अरिहा शाह के माता-पिता जर्मनी में रह रहे थे और किसी कारणवश अरिहा को चोट लग गई थी



जर्मनी की पुलिस ने आरिहा के माता-पिता को उसे चोट पहुंचाने का आरोप लगाकर आरिहा को अपने पास रख लिया



आरिहा अब वहां सितंबर 2021 से जर्मनी के यूथ वेलफेयर ऑफिस की कस्टडी में है



आरिहा के माता-पिता अपनी बेटी को वापस पाने की गुहार लगा रहे हैं



हालांकि, माता-पिता की अपनी बच्ची को पाने की कई महीनों की कोशिश बेकार ही रही



जर्मनी की पैंको कोर्ट ने आरिहा की कस्टडी उनके भारतीय माता-पिता को सौंपने से इनकार कर दिया



वहां कोर्ट ने सुनवाई में ये मानने से इनकार कर दिया कि अरिहा को मामूली दुर्घटना में चोट लगी थी



कोर्ट में जर्मन पुलिस ने कहा था कि बच्ची के मां बाप ने उसका यौन उत्पीड़न किया था



आरिहा शाह अब लगभग 27 महीने की हो चुकी है



आरिहा की मां का कहना है कि यदि हमें नहीं तो बच्ची की कस्टडी इंडियन वेलफेयर सर्विसेज को तो दें