आजकल लोगों में लाइसेंसी हथियार रखने का शौक बढ़ गया है

हालांकि, हथियार रखने का चलन काफी पहले से है

उस समय लोगों के घरों में दोनाली या बंदूक ज्यादातर नजर आती थी

अब बंदूक की रिवॉल्वर, पिस्टल और माउजर ने ले ली है

वैसे तो तीनों ही हैंडगन हैं, लेकिन तीनों में अलग-अलग तरह की खूबियां हैं

इन तीनों को चलाने का तरीका और कीमत अलग है

इन तीनों में से माउजर में सबसे अधिक क्षमता होती है

पिस्टल से एक बार में 18 गोलियां फायर की जा सकती हैं

माउजर में 20 और रिवॉल्वर में 6 राउंड फायर हो सकते हैं

इन तीनों में से पिस्टल सबसे तेज और एडवांस हैंडगन है.