कियारा आडवाणी बॉलीवुड की फिट और खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं

कियारा ने एक इंटरव्यू में अपने प्री वर्काउट स्नैक के बारे में बताया था

जिसे खाने के लिए ये हर दिन ,उतनी ही एक्साइटेड रहतीं हैं

कियारा ने बताया कि ,वो स्नैक में एप्पल स्लाइसेस के साथ पिनट बटर खाना पसंद करतीं हैं

सेब में भरपूर मात्रा में फाइबर होता है, वहीं पिनट बटर प्रोटीन रिच होता है

जिससे ये दोनों साथ मिलकर फिटनेस रेजीम को बूस्ट करने का काम करते हैं

सेब फाइबर युक्त होता है, जो आपको देर तक भूख नहीं लगने देता और वजन कम करने में मदद करता है

सेब खाने से आपका पेट भी साफ होता है

पिनट बटर बायोटिक से भरपूर होता है,जो बालों के लिए काफी अच्छा होता है

पिनट बटर में विटामिन ई भी होता है जिससे त्वचा की चमक बढ़ती है

इन सबके साथ कियारा फिट रहने के लिए डेली जमकर वर्काउट भी करतीं हैं