भारत में नदियों की संख्या कुल मिलाकर लगभग 200 है

जिनमें से गंगा, यमुना, कृष्णा, कावेरी, नर्मदा और गोदावरी जैसी प्रमुख नदियां हैं

लेकिन आज हम आपको एक ऐसी नदी के बारे में बताने जा रहे हैं

जिसका नाम तो आपने सुना होगा, लेकिन कभी इसे बहते हुए नहीं देखा होगा

वह नदी जो धरती पर कभी बहती थी

हां, हम बात कर रहे हैं सरस्वती नदी की

कहते हैं कि हजारों साल पहले यह नदी बहती थी

लेकिन किसी श्राप के कारण यह सूख गई और विलुप्त हो गई

कहा जाता है कि प्रयाग में गंगा, यमुना और सरस्वती का संगम है

और यह जल प्रयाग के अंदर से बहती है और प्रयाग के संगम में दिखती है.