दवाइयों से जुड़े तथ्यों के बारे में लोगों को कम जानकारियां होती हैं

दवाइयों पर बने अलग-अलग तरह के निशान

दवा के पैकेट के पीछे लिखे कई तरह के शब्द किसी न किसी बात की ओर संकेत करते हैं

लेकिन लोग इस तरह के निशान या शब्दों को इग्नोर कर देते हैं

जिसका खामियाजा उन्हें बाद में भुगतना पड़ता है

बहुत सी दवाओं के बीच में एक सीधी लाइन बनी होती है

यह कोई डिजाइन नहीं होती है बल्कि यह दवा के डोज के लिए बनी होती है

डॉक्टर द्वारा दवा खाने के अलग समय और मात्रा बताई जाती है

कुछ दवाइयों के ऊपर बीच से कोई सीधा निशान नहीं बना होता है

इसका मतलब यह कि वह दवा आपको बीच से तोड़नी नहीं बल्कि पूरी खानी है.