सर्दियों में लोगों का इम्यून सिस्टम कमजोर होता है

जिस कारण खांसी-जुकाम की समस्या हो ही जाती है

ऐसे में खांसी दूर करने के लिए बनाएं काली मिर्च और लौंग की चाय

आइए जानते हैं काली मिर्च और लौंग की चाय की रेसिपी के बारे में

एक पैन में सबसे पहले पानी को उबाल लें

जिसके बाद पैन में काली मिर्च, लौंग और कुटा हुआ अदरक डालें

एक उबाल आने पर गैस को धीमा कर दें

पानी को तब तक उबालें जब तक पानी आधा न हो जाए

गैस बंद करने के बाद अपने स्वादानुसार शहद को मिलाएं

अब आप चाय को गर्म गर्म पी सकते हैं.