WHO की एजेंसी IARC ने कैंसर को लेकर एक चेतावनी जारी करी है जिसमें एजेंसी ने बताया कि साल 2050 तक कैंसर के मामलों में वृद्धि हो जाएगी 2050 तक कैंसर के मामले 36 मिलियन से भी ज्यादा हो जाएंगे जो साल 2022 की तुलना से 77% अधिक है इस वृद्धि का मुख्य कारण तंबाकू,मोटापा, शराब और वायु प्रदूषण है WHO के मुताबिक सबसे ज्यादा कैंसर मामलों की वृद्धि विकसित देशों में होगी साल 2050 में 4.8 मिलियन अतिरिक्त नए मामलों की भविष्यवाणी की गई है इसके अलावा HDI के निचले स्तर पर रहने वाले देशों में बड़ी आनुपातिक वृद्धि देखी जाएगी वहीं मध्यम श्रेणी के देशों में 99 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की जाएगी इन देशों में कैंसर से मृत्यु दर 2050 तक लगभग दोगुना होने का अनुमान है.