ज्यादातर लोगों की लाइफस्टाइल में डेयरी डाइट अहम हिस्सा होती है कहा जाता है कि PCOS के मरीजों को डेयरी से बने प्रोडक्ट नहीं खाने चाहिए इससे हार्मोनल इनबैलेंस बढ़ने की संभावना होती है फूड आइटम्स जिनसे कफ बढ़ता है वो फूड आइटमस PCOS के मरीजों को खाने से बचना चाहिए दूध भारी होता है और वह कफ बढ़ाता है इसलिए PCOS के मरीजों को दूध से दूर रहना चाहिए वहीं छाछ इन मराजों के लिए बेस्ट है पनीर को भी सीमित मात्रा में डाइट में शामिल कर सकते हैं घी और ताजा बने मक्खन भी खा सकते हैं