आजकल लोगों के घरों में वाटर प्यूरिफायर होना आम बात है

इसमें जो फिल्टर लगा होता है उससे पानी साफ होता है

हमेशा साफ पानी मिलता रहे इसके लिए ये बदलाव जरूरी है

आपको समय-समय पर RO फिल्टर और मेम्ब्रेन को रिप्लेस करना चाहिए

RO में आमतौर पर तीन फिल्टर लगे होते है

जिसके जरिए पानी से धूल- मिट्टी के कण साफ होते है

प्री-फिल्टर को 3-4 महीने में बदल देना चाहिए

जबकि दूसरे फिल्टर को 6-12 महीने में चेंज करना जरूरी है

RO मेम्ब्रेन करीब 2 से 3 साल तक चलते हैं

हालांकि, लोग इसे 5 साल तक भी नहीं बदलते