भारत के लोक देवता हनुमान की जन्मस्थली के बारे में देश नहीं जानता

जबकि हनुमान जी पूरे देश में पूजे जाते हैं

देश को यह पता चल जाए कि हनुमान झारखंड के गुमला जिले में जन्मे थे

तो यहां श्रद्धालुओं का तांता लग जाए

हनुमान का जहां जन्म हुआ वह गुमला जिले से 18 किमी दूर अंजनी गांव में है

इस गांव का नाम हनुमान की मां अंजनी के नाम पड़ा है

यहां से चार किमी की दूरी पर अंजनी गुफा है जो बहुत आकर्षक है

कहा जाता है कि प्राचीन समय में इस गुफा में हनुमान जी की मां रहती थीं और यहीं पर उन्होंने हनुमान को जन्म दिया था

अंजनी गुफा के पास एक प्रतिमा भी है, जिसमें अंजनी हनुमान को गोद में लिए हुए हैं

अंजनी गुफा से ऐतिहासिक महत्व की कई दुर्लभ वस्तुएं मिली हैं

इन वस्तुओं को पटना संग्रहालय में सुरक्षित रखा गया है