क्या आप जानते हैं बाजार में नकली अंडा भी आ गया है

इस नकली अंडों को इन ट्रिक्स से पहचान सकते हैं

बाजार में या खुले में बनाया गया अंडा खाने से बचें

बाहर से अंडा खरीदकर ना खाएं, बल्कि घर लाकर नीचे दी गई ट्रिक्स से चेक करके ही खाएं

पहले एक अंडा हल्के हाथ से पकड़ें, ताकि टूटे नहीं

इसके बाद इस अंडे को जोर-जोर से शेक करें

अगर अंदर से लिक्विड की अवाज आ रही तो समझ जाएं कि अंडे में कुछ ठीक नहीं है

क्योंकि असली अंडा शेक करने पर कभी-भी आवाज नहीं आती

ये अंडे को बिना तोड़े परखने का सबसे आसान तरीका है

अगली बार आप भी अंडे की कोई डिश बनाने से पहले चेक जरूर कर लें ये असली है या नकली.