हेल्थ के लिहाज से भी आम काफी अच्छा होता है

अगर आप केमिकल वाले आम खाते हैं तो आपको कई बीमारी का सामना करना पड़ सकता है

केमिकल से पकाया हुआ आम है नैचुरल तरीके ऐसे करें पता

एक मटका में पानी भरकर आम डाल दें

आम पानी के ऊपर तैरने लगे तो वह केमिकल से पका हुआ है

नैचुरल तरीके से पका हुआ आम पानी के नीचे बैठ जाता है

केमिकल से पकाए हुआ आम एकदम पीला और चमकीला होता है

साथ ही इस पर हल्के हरे रंग के पैच होते हैं

केमिकल से पके हुए आम खाने से मुंह में जलन होने लगती है

इसका आकार भी भी छोटा होता है और यह तुरंत सड़ जाते हैं