बहुत कम लोग इस बारे में जानते होंगे कि हरियाणा के भिवानी को छोटी काशी भी कहा जाता है

एक समय इसे प्रदेश की राजनीति की राजधानी माना जाता था

यहां खिलाड़ियों की संख्या अधिक होने पर इसे खेल नगरी भी कहा गया

बॉक्सिंग में नाम होने के बाद मिनी क्यूबा कहा गया, पर सबसे पहले इस शहर की पहचान छोटी काशी के नाम से बनी थी

भिवानी को सदियों से छोटी काशी के नाम से जाना जाता है

धर्म और आस्था को लेकर भिवानी की अपनी अलग पहचान है

भिवानी में सैंकड़ों मंदिर हैं

यहां हर गली, मोहल्ले, नुक्कड़ पर छोटे-बड़े मंदिर हैं

यहां लगभग हर देवी-देवता के मंदिर हैं

माना जाता है कि भिवानी में करीब 300 मंदिर होंगे, जिसके चलते इसका नाम छोटी काशी रखा गया है