भारत के इतिहास में शासन करने वाले कई राजा-महाराजाओं का नाम दर्ज है

देश में शासन के दौरान इन राजा-महाराजाओं द्वारा अपने समय पर कई बड़े-बड़े किले का निर्माण भी कराया गया था

एक तरफ जहां यह किले राजाओं के रहने के लिए होते थे

वहीं, दूसरी तरफ इनका निर्माण ऐसा किया जाता था

जिससे इन किलों के माध्यम से पूरे शहर पर नजर रखी जा सके

भारत के सबसे बड़े किलों के बारे में बता करें, तो राजस्थान के जोधपुर में स्थित मेहरानगढ़ किला है

नीले शहर के नाम से मशहूर जोधपुर शहर में ऊंची पहाड़ी पर बना यह किला दूर से ही दिख जाता है

ये हर साल देसी-विदेशी सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करता है

यह किला पहाड़ी पर 400 फीट की ऊंचाई है, जो कि करीब 1200 एकड़ एरिया को कवर करता है

इस किले की दीवार करीब 10 किलोमीटर क्षेत्र में फैली हुई है