भारत को नदियों का देश कहा जाता है

यहां दुनिया की कई बड़ी और पवित्र नदियां बहती हैं

वैसे भी किसी भी समाज के विकास में नदियों का बहुत खास योगदान होता है

हालांकि, भारत की नदियों में एक खास बात यह है कि यहां की सभी नदियां एक ही दिशा में बहती हैं.

गंगा से लेकर जुमना तक आप किसी भी नदी के बहाव को देखें तो वह पश्चिम दिशा से पूर्व की ओर ही बहती हुई दिखाई देगी

अगर हम कहें कि इसी भारत में एक ऐसी नदी है जो अपने बहाव से विपरीत बहती है

अपनी धारा के विपरीत बहने वाली नदी का नाम है नर्मदा

जहां देश की ज्यादातर नदियां पश्चिम से पूर्व की ओर बहते हुए बंगाल की खाड़ी में गिरती हैं

वहीं नर्मदा नदी अपनी धारा के विपरीत पूर्व से पश्चिम की ओर बहती है

गुजरात और मध्य प्रदेश की मुख्य नदी नर्मदा के धारा के विपरीत बहने के पीछे एक मुख्य वजह है

दरअसल, यह सब होता है रिफ्ट वैली के कारण

रिफ्ट वैली का मतलब होता है नदी का बहाव जिस दिशा में होता है उसका ढलान उसके विपरीत दिशा में हो