हमारे मन में अक्‍सर एक सवाल होता है कि स्‍वर्ग कैसा होता है

हम कल्‍पना करते हैं कि यह जगह बहुत ही सुंदर होगी

यहां रहने वाले सभी लोग बहुत खुश रहते हैं और यह जगह पापों से परे हैं

अगर आप वास्‍तव में स्‍वर्ग की किसी चीज को देखना चाहते हैं, तो उत्‍तर प्रदेश चले जाएं

यहां आपको एक ऐसा पेड़ मिलेगा, जिसे स्‍वर्ग से उठाकर लाया गया था

कहने को भारत में कई तरह के पेड़ हैं, लेकिन इस पेड़ की खासियत आपको भी हैरान कर देगी

तो चलिए जानते हैं कौन सा है ये पेड़ और कौन लेकर आया था इसे

आप जरूर सोच रहे होंगे कि इस पेड़ का नाम क्‍या है

स्‍वर्ग से धरती पर उतरे इस पेड़ को पारिजात, हरश्रृंगार, शेफाली प्राजक्ता और शिउली नाम से जाना जाता है

यह फूल पश्चिम बंगाल का राजकीय फूल है

इसके फूल सफेद, छोटे और बहुत सुंदर होते हैं

ये फूल बस रात में खिलते हैं और सुबह अपने आप ही झड़ जाते हैं

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से करीब 38 किमी दूर पूर्व में किंतूर गांव स्थित है