आपने संदेसरा ब्रदर्स के बारे में सुना है? ये वो लोग हैं जिन्हें भारत सरकार ने भगोड़ा घोषित कर रखा है.



संदेसरा ब्रदर्स (Sandesara Brothers) कारोबारी नितिन संदेसरा और चेतन संदेसरा को कहा जाता है.



गुजरात के रहने वाले ये संदेसरा ब्रदर्स हजारों करोड़ों रुपये के गबन के आरोपी हैं.



संदेसरा ब्रदर्स (Sandesara Brothers) पर 14,000 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप है.



घोटाला सामने आते ही ये साल 2017 में भारत छोड़कर विदेश भाग गए थे.



अब ये अफ्रीकी देश नाइजीरिया में रह रहे हैं. वहां की सरकार ने इनको सिर-आंखों पर बिठा रखा है.



नाइजीरिया में इनका कारोबार तेजी से फलफूल रहा है. वहां सरकार ने अपने कई प्रोजेक्ट्स में इन्हें पार्टनर बना रखा है.



नाइजीरिया में इनके रसूख का अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि जब भारत सरकार ने इनका प्रत्यर्पण मांगा, तो वहां की सरकार ने साफ मना कर दिया.



इन भाइयों पर भारत के सरकारी बैंकों पर करीब 1.7 अरब डॉलर का चूना लगाने का आरोप है.



यह देश के सबसे बड़े आर्थिक अपराधों में से एक है. और, संदेसरा ब्रदर्स ने इसे अंजाम दिया था.