आपको फिल्म एनिमल में अबरार की एंट्री सॉन्ग जमाल कुडु जरूर पसंद आया होगा अब इस गाने में दिखने वाली लड़की बेहद वायरल हो रही है जमाल कुडू गाने में दिखने वाली लड़की का नाम तन्नाज दावूदी है उनका जन्म 27 जून 1997 को ईरान के तेहरान ईरान में हुआ था तन्नाज दावोदी एक ईरानी मॉडल और बैकग्राउंड डांसर हैं 2014 और 2017 के बीच तन्नाज ने लैंडस्टेड एमबीओ में फैशन डिजाइन का कोर्स किया उनके फादर का नाम मेहदी अलियारी है जो पेशे से एक जर्नलिस्ट हैं इससे पहले भी उन्होंने बतौर बैकग्राउंड डांसर कई बॉलीवुड के गानों में काम किया हैं इसके अलावा तन्नाज ने नोरा फतेही, वरुण धवन, जॉन अब्राहम और सनी लियोनी के साथ भी स्टेज शोज कर चुकी हैं गाना जमाल कुडू गाने के वाइरल होने से बाद उनके इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या भी बढ़ी है