लड़कियों को लंबे नाखून रखना बहुत पसंद होता है

लंबे नाखून से उंगलियां बहुत खूबसूरत दिखती हैं

लेकिन लंबे नाखून कई स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकते हैं

लंबे नाखूनों में बैक्टीरिया पनपने लगते हैं

जिससे संक्रमण होने का खतरा बढ़ जाता है

साथ में ये बैक्टीरिया इम्यून सिस्टम को वीक कर देते हैं

इसके अलावा रोजाना की एक्टिविटी करने में भी दिक्कत होती है

जैसे लैपटॉप की कीज दबाना, शर्ट के बटन लगाना आदि

अगर आप लंबे नाखून रखते भी हैं तो

नाखूनों की सफाई का खास ध्यान रखें.