जब कोई भी छींकता है तो उस समय उस व्यक्ति की आंखे बंद हो जाती हैं

क्या आप जानते हैं ऐसा क्यों होता है, यदि नहीं तो आज हम आपको बताएंगे

छींक से बॉडी नाक और लंग्स की हवा को मुंह और नाक के जरिए बाहर निकालता है

किसी तरह की कोई बाहरी चीज घुसती है तो छींक आने से वो बाहर निकलती है

दरअसल, छींकते समय आंखों का बंद हो जाना अपने आप होने वाला एक एक्शन है

छींकते समय आंख इसलिए बंद होती हैं ताकि मुंह से निकलने वाले बैक्टीरिया आंखों में ना घुस जाएं

आंख बंद होने के पीछे ट्राइजेमिनल नस भी जिम्मेदार होती है

ये नस चेहरे, आंख, मुंह, नाक व जबड़े को नियंत्रित करने का कार्य करती है

छींक आने पर दिमाग हर तरह का अवरोध हटाने का निर्देश देता है

ये नर्व को भी मिलता है जिसकी वजह से आंखें बंद होती हैं.