उंगलियां चटकाने की आदत कई लोगों को होती है

कई लोगों को उंगलियां चटकाने की आवाज अच्छी लगती है

कितने को उंगलियां पुटकाने में सुख का अनुभव होता है

उंगली चटकाने से कई शारीरिक समस्याएं हो सकती हैं

दरअसल शरीर के जोड़ों में एक खास फ्लूड होता है

उंगलियां चटकाने के वक्त ज्वाइंट्स के बीच मौजूद फ्लूड गैस रिलीज हो जाती है

इसके भीतर के बबल्स फूटने लगते हैं

यही वजह है कि उंगलियां चटकाने पर एक आवाज सुनाई देती है

जरूरत से ज्यादा उंगलियां चटकाने से अर्थराइटिस की बीमारी का खतरा पैदा हो सकता है

हड्डियों में रगड़ पैदा होने से लंबे समय बाद
आपको ये आर्थराइटिस का शिकार बना सकती है