आलिया भट्ट और उनकी भाभी करीना कपूर कॉफी विद करण 8 के अगले एपिसोड में दिखेंगी ये एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है इसके प्रोमो से ही पता चलता है कि दोनों अनसुने किस्से बताने वाली हैं पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक करीना कपूर आलिया भट्ट को एक और प्रेग्नेंसी की सलाह देती हैं आलिया बताती हैं कि उनकी बेटी राहा को घर में सभी से बहुत प्यार मिलता है उन्होंने कहा कि घर के सभी सदस्य उसे लेने के लिए लड़ते हैं कभी-कभी मेरे और रणबीर के बीच इसे लेकर नोकझोंक हो जाती है जिस पर करीना कपूर कहती हैं शायद यही एक बच्चा करने का संकेत है इसके बाद करीना ने कहा ताकि आप दोनों एक-एक को प्यार कर सकें आपको बता दें कि आलिया की बेटी राहा 6 नवंबर को एक साल की हो गई हैं रणबीर कपूर भी अपनी बेटी को पूरा टाइम देते हैं