कॉफी विद करण का 8 वां सीजन शुरु हो गया है करण जौहर एक बार फिर अपना मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो लेकर आ गए हैं सीजन के पहले एपिसोड में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण आए करण ने कपल से उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें की इसी बातचीत में दीपिका ने अपने कैजुअल रिलेशनशिप के बारे में बताया दीपिका ने बिना नाम लिए रणबीर कपूर से ब्रेकअप के बाद के फेज के बारे में बताया दीपिका ने कहा कि वो कुछ समय के लिए सिंगल रहना चाहती थीं दीपिका ने बताया कि तब वह केवल मजे के लिए लोगों से मिल रही थी दीपिका उस दौरान किसी के साथ कमिट नहीं होना चाहती थीं तब शो में रणवीर सिंह बताते हैं कि उन 6 महीनों में 2-3 आशिक थे