जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर ने कॉफी विद करण 8 में अपनी निजी जिंदगी के बारे में बात की जाह्नवी ने अपने रुमर्ड ब्वॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ अपने रिश्ते पर भी चर्चा की जाह्नवी ने बताया कि वह शिखर को कई साल पहले भी डेट करती थीं जाह्नवी ने कहा शिखर उन्हें नादान परिंदे घर आजा गाना खूब सुनाते थे करण जौहर ने जाह्नवी से पूछा वह किसी एक्टर को डेट क्यों नहीं करेंगी जाह्नवी ने कहा कि वह और खुशी एक ही तरह के लड़कों को पसंद करती हैं जाह्नवी ने कहा कि खुशी उनके सभी बॉयफ्रेंड से नफरत करती हैं एक को छोड़कर जाह्नवी कहती हैं कि उन्होंने सिर्फ तीन लड़कों को डेट किया है जाह्नवी आगे कहती हैं कि वह खुशी के साथ एक फिल्म करना चाहती हैं जान्हवी ने बताया कि वह जल्द ही अपनी अगली फिल्म अनाउंस करेंगी